पारिस्थितिकी (Ecology) का महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर
प्रश्न 01. निम्नलिखित में से कौन सा /से द्वितीयक प्रदूषक (Secondary Pollutant ) हैं ?
- फॉर्मेल्डीहाइड
- ओज़ोन
- परोक्सीएसिलनाइट्रेट (PAN)
- एल्डिहाइड
- केवल 1 और 3
- केवल 1 , 2 और 3
- केवल 1 , 3 और 4
- 1 , 2 , 3 और 4
प्रश्न 02. गर्म , शुष्क तथा धुपयुक्त जलवायु में उपस्थित भूरी -वायु (brown air) वाले शहरों में से निकलने वाला कौन सा गैस, धुप से प्रतिक्रिया कर द्वितीयक प्रदूषक बनाते हैं ?
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- कार्बन डाइऑक्साइड
- नाइट्रोजन ऑक्साइड
- सल्फर डाइऑक्साइड
प्रश्न 03. प्रकाश रासायनिक क्रिया के दौरान बनने वाले भूरे -नारंगी सा वायु प्रदुषण के परत को क्या कहा जात्ता है ?
- सुल्फ्यूरस धूमकुहा (Sulfurous smog)
- औद्योगिक धुँआ
- प्रकाश रासायनिक धूमकुहा (Photochemical Smog)
- इनमे सभी
प्रश्न 04. जब नाइट्रोजन ऑक्साइड , धुप (प्रकाश ) से प्रतिक्रिया करता है तो उस अभिक्रिया को क्या कहते हैं ?
- रासायनिक अभिक्रिया
- प्रकाश रासायनिक (Photochemical)
- अपघटन
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 05. सन् 1984 ई. के भोपाल त्रासदी के लिए कौन सा गैस जिम्मेवार था ?
- मिथाइल आइसोसाइनेट
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- मीथेन
- नाइट्रोजन ऑक्साइड
प्रश्न 06. निम्नलिखित में कौन सा /से प्रमुख वायु प्रदूषण के लिए जिम्मेवार है /हैं ?
- प्रकाश रासायनिक उपचायक (Photochemical Oxidants )
- कार्बन मोनोऑक्साइड
- सल्फर डाइऑक्साइड
- नाइट्रोजन ऑक्साइड
- हाइड्रोकार्बन
- कण (particles)
- केवल 1 , 3 , 5 और 6
- केवल 2 , 4 , 5 और 6
- केवल 1 , 2 , 3 और 4
- 1 , 2 , 3 , 4 , 5 और 6
प्रश्न 07. एक सिगरेट के धुंआ में कितना कार्बन मोनोऑक्साइड (CO) होता है ?
- 1000 PPM (Parts Per Million)
- 27000 PPM (Parts Per Million)
- 42000 PPM (Parts Per Million)
- 57000 PPM (Parts Per Million)
प्रश्न 08. कार्बन मोनोऑक्साइड (CO ) का खतरा स्तर करीब कितना PPM (Parts Per Million) होता है ?
- 75 PPM
- 100 PPM
- 125 PPM
- 25 PPM
प्रश्न 09. जब कोई गर्भवती स्त्री यदि सिगरेट का सेवन करती है तो उसके होने वाले बच्चे पर इसका क्या असर होगा ?
- नवजात शिशु पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
- नवजात शिशु का वजन कम होगा
- नवजात शिशु को दिल की बीमारी हो सकता है
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 10. निम्नलिखित में से सबसे खतरनाक वायु प्रदूषक कौन है ?
- सल्फर डाइऑक्साइड
- नाइट्रोजन ऑक्साइड
- हाइड्रोकार्बन
- कण
प्रश्न 11. नाइट्रोजन ऑक्साइड मानव के लिए नाइट्रिक ऑक्साइड से चार गुना अधिक विषैला होता है। निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी का एक प्रमुख कारण नाइट्रोजन ऑक्साइड भी है ?
- दामा
- कैंसर
- टाइफाइड
- इनमे में से सभी
प्रश्न 12. धूम कुहरे (Smog ) में मुख्यतः नाइट्रोजन ऑक्साइड , भूरी वायु (Brown Air) के रूप में होता है जो काफी हानिकारक होता है। तो प्रश्न यह है की भारी धूम कुहरे (Smog ) में नाइट्रोजन ऑक्साइड की मात्र कितना PPM तक हो जाता है ?
- 5 PPM
- 3 PPM
- 10 PPM
- 12 PPM
प्रश्न 13. सिगरेट के धुएं में कितना ppm नाइट्रोजन ऑक्साइड होता है ?
- 240 ppm
- 320 ppm
- 400 ppm
- 1000 ppm
प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन सा तत्व का प्रयोग वाहन ईंधनों में अपस्फोटकरोधी ( Antiknock) की तरह किया जाता है ?
- सीसा
- कैडमियम
- हाइड्रोजन
- इनमे में से सभी
प्रश्न 15. सीसा का मुख्य: स्त्रोत क्या है ?
- सैनबार
- स्फेलेराइट
- टेट्राइथाइल लैड
- इनमे में से कोई नहीं
प्रश्न 16. स्थल प्रदूषण का मुख्य स्त्रोत क्या है ?
- खुले में शौच करना
- उद्योग
- नाली का खुले में बहना
- इनमे में से सभी
प्रश्न 17. उत्तर पश्चचिम अमेरिका के उच्चे घास के मैदान को क्या कहा जाता है ?
- सवाना
- प्रेरी
- टुंड्रा
- इनमे में से कोई नहीं
प्रश्न 18. क्षेत्रीय जलवायु , प्राणी और वनस्प्ति के बीच पारस्परिक सम्बन्ध के कारण क्या बनता है ?
- आहार श्रृंखला
- जीवोम (बायोम )
- सहजीविता
- इनमे में से सभी
प्रश्न 19. जीवों और उनके पर्यावरण के मध्य पारस्परिक सम्बन्ध के अध्ययन को क्या कहते हैं ?
- पारिस्थितिकी (Ecology )
- नवद्रव्य (Neoplasm )
- एकन्यून सूत्री (Monosomic )
- इनमे से कोई नहीं
प्रश्न 20. आहार श्रृंखला की शुरुआत हमेशा किससे होती है ?
- मनुष्य
- हरे पादप
- सूर्य
- इनमे से कोई नहीं
Post A Comment:
0 comments: